474
आगरा। लोकहितम ब्लड बैंक (चैरिटेबल), कमला नगर, आगरा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को विशेष रूप से मनाये जाने के लिए मंगलवार 8 मार्च को विभिन्न सर्जरी और बीमारी पर उपचाराधीन 11 महिला मरीजों को 18 यूनिट ब्लड विदाउट एक्सचेंज ब्लड बिना डोनर एक्सचेंज के उपलब्ध कराया गया। लोकहितम ब्लड बैंक के निदेशक अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के अवसर पर, महिला मरीजों के लिए यह खास उपहार लोकहितम ने दिया।