आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 18 मार्च को लंदन से लौटे 17 वर्षीय छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई है जोकि मोहनपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है। इस छात्र के बीते दिन 28 मार्च को सैंपल लिए गए थे और आज कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में ईलाज़ के लिए भर्ती कर दिया है। इस रिपोर्ट के बाद आगरा में कोरोना के 11 मामले हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताते चलें कि आगरा डीएम पीएन सिंह ने कड़े तौर पर निर्देश दिए थे कि जिन लोगों ने पिछले दिनों विदेशी यात्राएं की हैं वे अपना ब्यौरा उपलब्ध कराएं। इसके बाद बीते दिन शनिवार को लगभग 73 लोगों ने अपने नाम दर्ज कराए थे। प्रशासन की ओर से इन 73 लोगों को न केवल एक होटल में बने आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन किया गया था बल्कि थर्मल बॉडी स्क्रीनिंग के बाद सभी के सैंपल भी लिए गए थे। इस दौरान छात्र के स्क्रीनिंग में मामला संदिग्ध निकला जिसके बाद छात्र और उसके पिता के सैंपल लिए गए थे।
एमजी रोड स्थित एक कॉलेज संचालक का यह बेटा इंग्लैंड में न्यू कैसल यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक जहां छात्र में कोरोना पॉजिटिव निकला तो वहीं उसके पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना का यह 11 मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त छात्र के घर पर पहुंच गई है। आसपास क्षेत्र को सैनिटाइज करने के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं।
हालांकि खुश होने वाली बात भी यह है कि बाकी 72 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जो पिछले दिनों विदेश यात्रा पर गए हुए थे। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।