आगरा। वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर चल रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। सिकंदरा थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15000 के ईनामी शातिर अभियुक्त फनमान उर्फ फब्बो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर अपराधी से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने शातिर अपराधी फनमान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
थाना पुलिस ने बताया कि कारगिल पेट्रोल पंप चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास सूचना मिली थी कि एक शातिर अपराधी रेलवे पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास अवैध ठेले के साथ खड़ा हुआ है। मुखबिर की इस सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई तो पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस टीम ने आवश्यक बल का प्रयोग कर उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी जमा तलाशी ली गई तो 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर अपराधी है जो गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। शातिर अपराधी के ऊपर ₹15000 का ईनाम भी घोषित था। युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।