Home » ‘दिसंबर 2021 तक भारत में तैयार होने लगेंगी 135 करोड़ कोरोना वैक्सीन’ – जेपी नड्डा

‘दिसंबर 2021 तक भारत में तैयार होने लगेंगी 135 करोड़ कोरोना वैक्सीन’ – जेपी नड्डा

by admin
'135 crore corona vaccine will be ready in India by December 2021' - JP Nadda

आगरा। ‘7 अगस्त पूरे भारत में लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। शुरुआत में दो कंपनी ने वैक्सीन तैयार की। आज 16 कंपनी वैक्सीन तैयार कर रही हैं। अब हम 19 और कंपनियों को वैक्सीन बनाने की परमिशन देने जा रहे हैं। अगले महीने से हम 30 करोड़ प्रतिमाह कोरोना की वैक्सीन तैयार कर रहे होंगे और दिसंबर 2021 से हम 135 करोड़ प्रतिमाह कोरोना की वैक्सीन तैयार करने लगेंगे। हमारा लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक प्रत्येक देशवासी को कोरोना की वैक्सीन लग जाए’ यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का, जब वे एक होटल में कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह के दौरान अपना संबोधन दे रहे थे।

कोरोना काल में कई चिकित्सकों को खोया –

कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ‘हमारे चिकित्सक और हेल्थ वर्कर रात दिन लगातार काम करते हैं। कोरोना महामारी के दौर में भी उन्होंने इंसानियत की रक्षा के लिए अपना जीवन भी दांव पर लगा दिया। कोरोना काल में हमने ऐसे कई चिकित्सकों और हेल्थ वर्कर्स को खोया है। उनकी व्यथा को मैं अच्छी तरह से समझ सकता हूं क्योंकि मैं स्वयं एक चिकित्सक हूं।’ सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आप सभी चिकित्सकों और हेल्थ वर्करों ने जिस धैर्य और साहस के साथ मानव की सेवा की है उसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं।

2 लाख गांव में तैनात होंगे चार लाख हेल्थ वॉलिंटियर

जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश बताते हुए आपको जानकारी दे रहा हूं कि हम भविष्य में 2 लाख गांव में भाजपा के लगभग चार लाख हेल्थ वॉलिंटियर तैनात करेंगे। इसमें से 1.2 लाख भाजपा के कार्यकर्ता हेल्थ वॉलिंटियर बनने के लिए डिजिटल रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं जिन्हें चिकित्सकों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। 2 लाख गांव में तैनात होने वाले इन सभी हेल्थ वॉलिंटियर को दो तरह की हेल्थ किट दी जाएगी जिसमें ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, बूस्टर डोज और एंटीजन रैपिड टेस्ट की किट उपलब्ध रहेगी। अगर देश में तीसरी लहर आती है तो 2 लाख गांव में हमारे यह 4 लाख हेल्थ वॉलिंटियर फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम करने के लिए तैयार होंगे।

हेल्थ वेलफेयर एंड वैलनेस हेल्प सेंटर से बदलेगी चिकित्सा व्यवस्था –

मेडिकल के क्षेत्र में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्य पर प्रकाश डालते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि हमने 2017 में नेशनल हेल्थ पॉलिसी तैयार की थी। जिसके तहत हम सभी तरह की चिकित्सीय पद्धति को साथ लेकर चल रहे हैं। पूरे देश में डेढ़ लाख से अधिक हेल्थ वेलफेयर एंड अवेयरनेस हेल्प सेंटर तैयार कर रहे हैं जहां 45 वर्ष से ऊपर की आयु के हर व्यक्ति का मेडिकल डाटा सेव रहेगा। ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसे उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके। जब से मोदी की सरकार बनी तब से हमने पूरे देश में 22 नए एम्स खोलें और 150 से अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं।

आगरा में तीसरी लहर की तैयारी –

आगरा के परिपेक्ष्य में बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत में मैंने स्वयं पहले सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शुभारंभ किया था जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हुआ। लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर आधारित एंबुलेंस दिलवाई गई ताकि अत्यंत गंभीर मरीजों का इलाज के लिए उसे एम्स भेजा जा सके। संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए आगरा में 116 वेंटिलेटर तैयार हो चुके हैं। हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है।

Related Articles