आगरा। चलती ट्रेनों में अपराधिक वारदातो को अंजाम देने वाले दो शतिर अपराधियों को जीआरपी ने पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी कैंट उ0नि0 राजेश कुमार गौतम ने मय हमराही कर्मचारीगण के साथ प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर झांसी साइड पर बने RO प्लांट की पश्चिमी दीवार के पास रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट से अभियुक्त आकाश व महेश को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने दोनों अभियुक्तों से दो अदद चाकू नाजायज, 3000 रूपये नगद और 5 अदद चोरी के मोबाइल बरामद किये हैं। जीआरपी ने दोनों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
जीआरपी उप निरीक्षक राजेश गौतम ने बताया कि अभि0 शातिर किस्म के चोर है जो रेलवे स्टेशन दिल्ली, मथुरा, आगरा, धौलपुर, ग्वालियर, झाँसी तक के यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे। शतिर अपराधी रेल यात्रियों के मोबाइल/बैग/पर्स/ज्वैलरी नगदी और सामान चोरी करते थे और पकडे जाने पर चाकू दिखाकर भागने मे सफल हो जाते थे।
जीआरपी पकड़े गए शतिर अपराधी आकाश पुत्र मान सिंह नि0 शहजाद सोनीटिप्या लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा और महेश पुत्र रामेश्वर दयाल नि0 सोनीटिपिया पुराने थाने वाली गली थाना जमुनापार जिला मथुरा का अपराधिक इतिहास खागलने में लगी है जिससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके।