आगरा। आगरा कैंट स्टेशन पर इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस के पहुंचते ही स्टेशन परिसर भक्तिमय हो उठा। चारों ओर बोले सो निहाल सत श्रीअकाल के जयकारे गूँजने लगा। इस बीच इंदौर एक्सप्रेस से इंदौर से सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर जा रहे 126 गुरु प्यारी संगतो के जत्थे का आगरा कैंट स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। गुरुद्वारा बालूगंज प्रबंधक कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ स्वागत किया। 126 गुरु संगतों के जत्थे को सरोपा भेंट किया और उनकी सेवा भी की। इस दौरान सचखंड श्री दरबार साहिब जा रहे जत्था भी इस स्वागत को पाकर काफी उत्साहित नजर आया।
गुरुद्वारा बालूगंज प्रबंधक कमेटी से जुड़े श्याम भोजवानी का कहना था कि यह जत्था एक सप्ताह के लिए धार्मिक स्थल सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर पहुंचकर सभी गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे। यह जत्था हरिद्वार होते हुए इंदौर के लिए वापसी करेगा। तीर्थ पर जा रही संगत रूपी गुरु के दर्शन कर सभी उत्साहित हैं।
इस दौरान राजेंद्र पाल सिंह मिट्ठू , श्याम भोजवानी, गुरदीप सिंह लूथरा, मीनाक्षी भोजवानी, राजा सुखनानी, नरेंद्र शाक्य, ओमकार सिंह, किशोर नंदवानी, अजय केसवानी, सुनील नागपाल, संदीप बशानी, दीपक, रजत, आकाश आदि मौजूद रहे।