आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के नालंदा टाउन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब नालंदा टाउन में रहने वाले एक पुलिसकर्मी के घर से एक युवती के चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने दौड़ लगाई और युवती को बाहर निकाला। युवती सहमी और बहुत डरी हुई थी।
युवती का कहना था कि आरोपी पुलिसकर्मी उसके साथ अश्लील हरकत कर अपने मंसूबों को कामयाब करने के लिए बुरी नीयत से दबोच लिया। इस घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पहुंचे हिंदूवादी संगठनों को पता चला की विशेष समाज के पुलिसकर्मी ने युवती के साथ गलत हरकत की तो हिंदूवादी संगठनों ने भी जमकर हंगामा काटा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
क्षेत्रीय पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया तो वहीं युवती को भी थाने ले आई जहां पर युवती ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि आरोपी पुलिसकर्मी थाना हरीपर्वत की 100 डायल पर तैनात हैं।
पीड़ित युवती हरीपर्वत थाना क्षेत्र के नेहरू नगर की रहने वाली है। पीड़ित युवती ने आरोपी पुलिसकर्मी मोशीन पर धमकाने व छेड़खानी का आरोप लगाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पुलिसकर्मी काफी दिनों से फोन पर परेशान कर रहा था और धमका रहा था जिससे वो काफी परेशान थी। सोमवार को आरोपी ने पीछा छोड़ने की बात कहकर और बहला फुसला कर दोबारा बुलाया लेकिन घर में अंदर आते ही आरोपी पुलिसकर्मी ने बुरी नीयत के साथ उसे दबोच लिया।
पीड़िता का कहना था कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उसका नंबर कहीं से लिया और पीछा कर के उसका घर देख लिया। उसके बाद से वह उसे झूठे केस में फ़साने की धमकी देकर उत्पीड़न कर दोस्ती और शादी का दवाब बना रहा था।
वही आरोपी पुलिसकर्मी का कहना था कि वो उसे जनता है क्षेत्र के लोगों ने उसे घर से निकलते हुए पकड़ लिया और हंगामा काट दिया। इससे पहले भी इसके आने पर लोगो ने हंगामा किया था। लड़की ने जो कहा है वो गलत है।