आगरा जनपद के थाना पिढोरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कौंध में जंगल किनारे मिट्टी खदान से मिट्टी खोदने गई बच्ची के ऊपर मिट्टी की ढाय गिरने से दबकर बच्ची की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कौंध निवासी मुन्नालाल की 10 वर्षीय पुत्री कुमारी सरस्वती गांव के अन्य बच्चों के साथ दोपहर बाद गांव के पास जंगल किनारे घर के लिए मिट्टी खदान से मिट्टी खोदने गई थी। तभी मिट्टी खोदते समय बच्ची के ऊपर अचानक मिट्टी की ढाय गिर गई। जिसमें बच्ची सरस्वती दब गई, अन्य बच्चों में चीख-पुकार मच गई। तत्काल उन्होंने गांव में जाकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। तत्काल परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मिट्टी हटाकर बच्ची को बाहर निकाला और घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल फतेहाबाद लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं परिजनों द्वारा बच्ची के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। परिजनों द्वारा मृतक बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बच्ची की मौत से गांव में मातम छा गया है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात