Agra. थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा में एक घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। 10 साल की एक बालिका ने आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। बालिका ने जंगले से फंदा लटका कर फांसी लगा ली। बालिका की सुसाइड करने के पीछे का कारण जो सामने आया है उसे सुनकर सभी ग्रामीण सन्न है और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। बताया जाता है कि पांच साल के छोटे भाई से झगड़े के बाद 10 साल की इस बालिका ने यह कदम उठाया है। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, कानूनी कार्रवाई कर बालिका के शव को उतारा गया और पीएम के लिए भेज दिया गया। वहीं पुलिस परिजनों से इस मामले में पूछताछ कर रही है।
घटना थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा की है। बताया जाता है कि मृतका मासूम बालिका अपनी तीन बहनों और एक भाई के साथ रह रही थी। उसकी मां की मृत्यु हो चुकी थी और पिता घर छोड़कर जा चुका है। 10 साल की बड़ी बहन उनकी परवरिश कर रही थी। घटना के समय बड़ी बहन काम पर गई हुई थी। बताया जाता है कि मृतका लालू उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री डोरीलाल का अपने छोटे भाई हिमांशु 5 वर्ष से विवाद हो गया। जिसके बाद लालो ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद वह घर के अंदर चली गई तथा दरवाजे के ऊपर जंगले से चुन्नी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि घर में सिर्फ चार भाई बहन थे। इनकी मां की डेढ़ वर्ष पहले मौत हो चुकी है तथा पिता इन्हे काफी समय पहले छोड़कर कहीं चला गया है। घर में नीलम 18 वर्ष, लालो 10 वर्ष, हिमांशु 5 वर्ष, छोटी बहन डेढ़ वर्ष की है। इनके परिवारीजन पड़ोस में दूसरे मकान में रहते हैं।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर पहुंचे। घटना की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि झगड़े में बालिका ने भाई की पिटाई कर दी। उसके बाद वह घर के अंदर चली गई और दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
प्रतापपुरा गांव में 10 वर्षीय बालिका की खुदकुशी ने पूरे गांव के झकझोर कर रख दिया। लोग सन्न रह गए। बचपन में ही मां का प्यार और पिता के दुलार से वंचित ये चार भाई-बहन ही घर में रहते थे। इनकी मां की मौत हो चुकी है। पिता का भी कुछ पता नहीं है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9