Agra. बिल्लोचपुरा लोहा मंडी स्थित आरएसएस के सेवा भारती कार्यालय (मोती कुंज) पर हुए पथराव और हमले को लेकर क्षेत्रीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। इन आरोपियों से लूट के मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में सैयद पाड़ा आलमगंज और आसपास के निवासी हैं तो वहीं कुछ लोगों के अपराधिक इतिहास भी हैं।
शराब पीने पर टोकने पर हुआ पूरा विवाद
यह पूरा मामला लोहामंडी थाना क्षेत्र के मोती कुंज स्थित आरएसएस कार्यालय का है। बताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इस कार्यालय पर पथराव किया था। विशेष समुदाय के कुछ अराजक तत्व कार्यालय के पास शराब पीने का काम करते हैं। आरएसएस कार्यकर्ताओं ने लोगों को यहां शराब पीने से मना किया, इस पर असामाजिक तत्व भड़क गए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा जो प्रेस नोट जारी किया गया है उसमें भी यही कहा गया है कि शराब पीने से रोकने पर यह लो रंजिश मानने लगे थे और कार्यालय में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई थी।
तीन आरोपी के खिलाफ दर्ज कई मुकदमे
बताया जाता है कि बीती रात ही जब मामले ने तूल पकड़ा तो तहरीर भी दी गई। इस तहरीर में कुछ लोगों को नामजद किया गया है तो वहीं 40 से 50 अज्ञात भी शामिल है। तहरीर मिलने के बाद ही एसएसपी आगरा ने इस मामले को लेकर सी टीमों को आरोपियों की धरपकड़ में लगा दिया। पुलिस ने कार्रवाई की और 10 लोगों को हिरासत में लिया। 10 में से 3 लोग ऐसी हैं जिनके खिलाफ तीन थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अकबर के खिलाफ दो लोहा मंडी और एक नाई की मंडी में मुकदमा दर्ज है। वकील के खिलाफ लोहामंडी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं तो वहीं बंटू के खिलाफ लोहामंडी में दो और एक हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज है।
गैंगस्टर – NSA के तहत होगी कार्रवाई
आरएसएस के कार्यालय पर हुए हमले को लेकर एसएसपी आगरा पूरे एक्शन में हैं। एसएसपी आगरा ने दो टूक शब्दों में कहा है कि जिन लोगों ने सेवा भारती कार्यालय पर पथराव और कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया है उनके खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की कार्यवाही की जाएगी।