Home » स्कूल में चोरी, कंप्यूटर-लैपटॉप और CCTV ले उड़े चोर

स्कूल में चोरी, कंप्यूटर-लैपटॉप और CCTV ले उड़े चोर

by admin

आगरा। थाना शमशाबाद क्षेत्र के बड़ागांव स्थित एक स्कूल में चोरों ने विगत रात्रि अपने हाथ साफ कर दिए। चोर स्कूल से कंप्यूटर, लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरे भी चुरा कर ले गए।

थाना शमशाबाद क्षेत्र के बड़ागांव स्थित प्रेमवती देवी स्कूल में विगत रात्रि चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर स्कूल में पीछे के रास्ते से रस्सी के सहारे दाखिल हुए थे। चोरों ने स्कूल की कंप्यूटर लैब से 7 कंप्यूटर एक लैपटॉप के अलावा 4 सीसीटीवी कैमरे और एक डीवीआर पर भी हाथ साफ कर दिया। सुबह जब स्कूल प्रबंधक ने स्कूल खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। स्कूल प्रबंधक ने चोरी की सूचना थाना शमशाबाद पुलिस को दी है।

चोरी की सूचना पर स्कूल में पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है तो वहीं चोरी की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

आपको बता दें कि पूर्व में भी बड़ागांव में कई एक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं लेकिन अब तक किसी भी चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। इसी वजह से चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। अब यह देखना होगा कि पुलिस कब तक इस चोरी की वारदात का खुलासा कर पाती है।

Related Articles

Leave a Comment