आगरा। मामला फतेहाबाद के खद्दर ग्राम का है। करीब 5 दिन पहले शालू बाइ ग्राम के निकट स्थित एक ढाबे पर राजपाल चौहान निवासी साकुरी कला से किसी बात को लेकर निषाद समाज के लोगों का झगड़ा हो गया जिसमें उन्होंने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की। अगली सुबह पीड़ित के खिलाफ FIR कराने के लिए पूर्व प्रधान दरबारी लाल के नेतृत्व में निषाद समाज की पंचायत हुई। पंचायत के दौरान पूर्व प्रधान की बात को किसी ने वीडियो में कैद कर लिया।
वीडियो में साफ रूप से दिखाई और सुनाई पड़ रहा है कि किस तरह निषाद समाज के पूर्व प्रधान ने ठाकुर समाज और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों को जमकर गाली दी है।
पूर्व प्रधान के इस बिगड़े बोल के विरोध में राजीव चौहान प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में ठाकुर समाज ने एकत्रित होकर एसएसपी आगरा और श्याम भदौरिया जिला अध्यक्ष बीजेपी आगरा से इस संबंध में मुलाकात की और उक्त पूर्व प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसएसपी आगरा ने पूर्ण रूप से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वहीं इस मामले में श्याम भदौरिया का कहना था कि अगर प्रशासन इस मामले में कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो मैं आप लोगों के साथ खड़ा हूं और आरोपी को सख्त सबक सिखाया जाएगा।