आगरा। श्री नाथ जी सेवा संस्थान द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को शमसाबाद के अमृत गार्डन के सभागार में किया गया। इस दौरान अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के हाथों सम्मान पाकर क्षेत्रीय प्रतिभाओं ने अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। कार्यक्रम में देहात क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और आगामी पीढ़ी के लिए सफलता का एक मंत्र भी दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद श्री नाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुंज विहारी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद सम्मानित प्रतिभाओ ने अपने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में प्रतिभाओं सहित उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों ने सम्मानितो को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। बच्चों को सम्मान पाते देख अभिभावक भी गौरवान्वित हुए। वहीं सभी सम्मानित लोगों के चेहरे भी चहक उठे।
श्रीनाथजी सेवा संस्थान द्वारा पंचम वार्षिकोत्सव के अवसर पर शमसाबाद ब्लाक टापर छात्र- छात्राओं व खेल क्षेत्र में अपने जिले का नाम रौशन करने वाली प्रतिभाओं, विश्व के टाप 100 वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर में से एक व 25 से अधिक वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले डा. प्रमोद कटारा, पीसीएस अधिकारी सूरज शर्मा, पहाड़ चढ़कर रिकार्ड बनाने वाली बिटिया भावना त्यागी, बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्य परिहार को सम्मानित किया गया।