आगरा। नोटबंदी को एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेसी इसे काला दिवस बताकर लगातार विरोध कर रहे है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने नाई की मंडी पर नोटबंदी की पुण्यतिथि मनाई और देर शाम कार्यकर्ताओं के साथ बाँहों पर काली पट्टी बाँध कर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी कर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं नोटबंदी में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
यूथ कांग्रेस के नेता नदीम नूर ने नोटबंदी को लेकर केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उनका कहना था कि नोबंदी का फैसला तानाशाही फैसला था जिसके कारण लोगो की जान तक चली गयी। वही युवा कांग्रेसी अनुज शिवहरे ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला और केंद्र सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताया। कॉंग्रेसियों ने नोटेबंदी में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की माँग उठाई। इस विरोध प्रदर्शन में नदीम नूर, सुगम शिवहरे, अनुज शिवहरे,तकसीर अहमद,आशु शिवहरे,शाहरुख़,आरिफ़,उमेर शमसी, आसिफ़ नूर, मो वसीम,राशिद वसीम, मुबीन अहमद, इमरान बक्शी, मोहित बंसल आदि लोग उपस्थित थे।