आगरा। समाजवादी पार्टी छात्र सभा नेताओं ने लोहामंडी चौराहे पर मोदी सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सपा छात्रों ने बीच सड़क पर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और सभी छात्रों ने मुंडन कराकर मोदी सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान आक्रोशित सपा छात्रों ने पीएम मोदी को खुलेआम चैलेंज दिया कि पीएम मोदी आगरा मंच पर आकर छात्रों के सवालों का सामना करके दिखाए। जो वादे सरकार ने किये थे उन पर कोई काम नही हुआ बल्कि समाज हिन्दू मुस्लिम में बंटता चला गया।
इस दौरान समाजवादी पार्टी पूर्व छात्र सभा प्रदेश सचिव जीशान अहमद का कहना था कि पीएम मोदी ने चुनाव से पहले किसान, महिला सुरक्षा, छात्र बेरोज़गारी के साथ सभी को पन्द्रह लाख देने के वादे किये थे लेकिन सरकार को चार साल बीत गए, ज़मीनी हक़ीक़त में एक भी वादा धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। किसान मर रहा है सरकार सो रही है। पीएम मोदी महिला सुरक्षा की बात करते है पर देशभर में बलात्कार जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। छात्र बेरोजगार होकर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है और मोदी जी पढे-लिखे बेरोजगारों को पकौड़े बेचने की सलाह दे रहे है। मोदी जी ने कहा था कि सबके खाते में 15 लाख आएंगे पर आजतक 1 पैसा नही आया। इसलिए हम आगरा के छात्र पीएम मोदी को चेलेंज करते हैं कि वह मंच पर आएं और छात्रों के सवालों का जवाब दें।
छात्र नेताओं ने पीएम की चार साल की उपब्धियों को फेेेल बताया है। सपा छात्र नेताओं ने पीएम मोदी को ट्वीटर के ज़रिए भी चैलेंज किया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ रखा है।