Home » मारपीट का वीडियो वायरल, हाइवे पर मारपीट

मारपीट का वीडियो वायरल, हाइवे पर मारपीट

by pawan sharma

आगरा। नेशनल हाईवे पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। स्कार्पियो में लगे सायरन बजाने की वजह से दो पक्षों में जमकर मारपीट और गाली गलौज हुई। दोनों पक्ष आमने-सामने आए और उसके बाद देखते ही देखते सड़क संग्राम का रूप ले गयी।

बताया जा रहा है कि यह मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बारह तिराहे का है। दरअसल चार वीडियो वायरल हुए है। यह वीडियो दो पक्षों के बीच मारपीट के है। आपको बताते चलें कि 26 सेकंड, 19 सेकंड, 15 सेकंड और 8 सेकंड के चार वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में गाली गलौज मारपीट और बीच-बचाव करते लोग दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक स्कार्पियो जिस पर समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष युवा वाहिनी लिखा था तो दूसरा पक्ष एक पुलिसकर्मी बताया जा रहा है। जो अपने आप को एत्माद्दौला थाने में तैनात बताता है।

सायरन बजाने को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों लोग सड़क पर मारपीट करने लगे। इस मामले में पुलिस को कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है मारपीट के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ और दोनों लोग चले गए।

Related Articles

Leave a Comment