आगरा।ताजनगरी आगरा में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश अभी तक राहत की बारिश मानी जा रही थी ।
मगर बीती रात से शुरू हुई इस बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ताजनगरी आगरा में लगातार हो रही है बारिश अब आफत की बारिश बन चुकी है।
आसमान से बरसता पानी घरों और मकानों में प्रवेश कर चुका है। हालात ऐसे हैं कि ताजनगरी आगरा में त्राहिमाम त्राहिमाम हो रहा है।
हाल ही का यह मामला थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली गांव का है। तेज बारिश और लगातार बारिश से एक मकान ढह गया।
परिवार के सभी सदस्य मकान के मलबे में दब गए ।हालांकि परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
मगर 3 साल की मासूम बच्ची अभी भी मकान के मलबे में दबी हुई है। मकान के मलबे में दबी मासूम बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।
मौके पर एसडीएम भी पहुंच गए हैं। लगातार बारिश में भी पुलिस और प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए परिवार की 3 साल की मासूम बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं।