Home » 50 साल का रिकॉर्ड टूटा, बाढ़ जैसे हालात

50 साल का रिकॉर्ड टूटा, बाढ़ जैसे हालात

by pawan sharma

आगरा। ताजनगरी में पिछले दिनों से हो रही बारिश अभी तक राहत और सुकून की बारिश साबित हुई थी मगर पिछले 24 घंटे के अंदर बीती रात से बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शहर से लेकर देहात तक सारे इलाके जलमग्न हो गए हैं तो कई जर्जर बिल्डिंग में भी धराशाई हो गई है।

अब आगरा में हालात सामान्य नहीं है। पिछले 50 साल का रिकॉर्ड बारिश ने तोड़ दिया है। बुजुर्गों से बात करने पर पता चला है कि पिछले 50 साल के अंदर आगरा में ऐसी कभी बारिश नहीं हुई जिसने ऐसी आफत बरसाई हो।

आसमान से बरसता पानी लोगों के लिए आफत की बारिश साबित हो रहा है। चार पहिया वाहन सड़क पर बंद हो गए हैं। दुपहिया वाहन से लोग सफर तय नहीं कर पा रहे हैं। रेलवे लाइन यानी पटरियों पर भी पानी भरा हुआ है। शहर से लेकर देहात सब जगह पानी ही पानी है। आगरा में बारिश और सड़क पर भीषण जलभराव के चलते बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। लोग अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मकानों और दुकानों से पानी बाहर निकाल रहे हैं ।

इतना ही नहीं शहर की कई कॉलोनियों में बारिश का पानी घर के अंदर किचन तक पहुंच गया है जिससे आज सुबह कई घरों में नाश्ता-खाना नहीं बना। किसी घर के पूरे परिवार को पड़ोस के सुरक्षित घर मे शिफ्ट होना पड़ रहा है। इसके अलावा घर के स्वामी जो किसी काम से इस वक़्त बाहर हैं वो अपने घर में जलभराव की जानकारी मिलते ही प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं कि उनका परिवार सुरक्षित बना रहे।

Related Articles

Leave a Comment