Home » मथुरा पुलिस का गुड वर्क, ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

मथुरा पुलिस का गुड वर्क, ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

by admin

मथुरा। SSP मथुरा के नेतृत्व में इन दिनों शहर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शुक्रवार को मथुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। बंगाली घाट चौकी इंचार्ज छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जाल बिछाकर दस हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

प्रेस वार्ता के दौरान SSP मथुरा ने बताया कि मुखबिर के द्वारा पुलिस को बंगाली घाट क्षेत्र में फ़ारुख के होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान चौकी इंचार्ज छत्रपाल पुलिस फोर्स के साथ फारुख अभियुक्त को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास एक नाजायज चाकू बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त फारुख पर ₹10000 का इनाम है और पूर्व में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसके चलते पुलिस प्रशासन को काफी दिनों से अभियुक्त की तलाश थी। उसके खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 395 412 452 506 में मुकदमा पंजीकृत है।

बहरहाल इनामी बदमाश के पकड़े जाने के बाद मथुरा पुलिस ने चैन की सांस ली है।

Related Articles

Leave a Comment