Home » मतदान करने पहुंचे एससी आयोग के चेयरमैन ने क्या कहा, ये देखिए वीडियो

मतदान करने पहुंचे एससी आयोग के चेयरमैन ने क्या कहा, ये देखिए वीडियो

by admin

आगरा। लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगम में मतदान के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 7:30 बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ। बड़ी संख्या में मतदाताओं की लाइन पोलिंग बूथ पर देखी गई। इसी कड़ी में एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया अपनी धर्म पत्नी मृदुला कठेरिया के साथ जेल रोड स्थित श्री राम इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे। मतदान करने पहुंचे भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने मतदान करने के बाद उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगम में भाजपा की लहर बताई है।

प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया का कहना है कि केंद्र में मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार को देखकर जनता भाजपा की ओर आ रही है। और यही वजह है कि बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगम में जनता भाजपा को वोट करने जा रही है और बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगम के भाजपा प्रत्याशी जीतने जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment