Home » भीषण सड़क हादसा, तीन पुलिसकर्मी गंभीर

भीषण सड़क हादसा, तीन पुलिसकर्मी गंभीर

by pawan sharma

आगरा। बाह थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। सड़क हादसे में थाना बाह में तैनात दरोगा सहित अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दरअसल आपको बताते चलें कि थाना बाह क्षेत्र के मंगदपुर ईंट के भट्टे के पास रात को पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। पुलिस टीम में पुलिस की जीप में चौकी इंचार्ज बटेश्वर जावेद खान सिपाही दीपक मिश्रा और होमगार्ड विजय के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

घायल पुलिसकर्मियों के मुताबिक बीती रात को मंगदपुर ईट के भट्टे के पास गश्त कर रही पुलिस की जीप में JCB ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में तीन पुलिसकर्मी के गंभीर चोटें आई हैं। घायल चौकी जावेद खान सिपाही दीपक मिश्रा और होमगार्ड विजय सिंह गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी होते ही थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पहुंचे। गंभीर रूप से घायल तीनों पुलिसकर्मियों को आगरा के एस एन अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं JCB चालक और JCB के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रही है। इस भीषण सड़क हादसे में पुलिस की जीप पूर्ण रुप से खत्म हो चुकी है

Related Articles

Leave a Comment