323
आगरा के जीआईसी ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली थी। सूबे के मुखिया नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के लिए वोटों की अपील करने आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण चल रहा था।
मुख्य मंच के ठीक दाहिने तरफ भाजपाइयों में भिड़ंत हो गई। कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में आक्रामक हुए भाजपाई पहले गाली गलौज पर उतारू हो गये। और उसके बाद जमकर लाठी डंडे चले। बात इतनी होती तो अभी गनीमत थी। एक दूसरे पर कुर्सी फिकायी मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान भाजपाइयों की भिड़ंत और लाठी डंडे चलने के मामले में पुलिस सक्रिय हुई।
जैसे तैसे पुलिसकर्मियों ने दोनों भाजपाइयों के गुटों में बीच बचाव कराया मगर बीच रैली के अंदर मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान भाजपाइयों की भिड़ंत के बाद कुर्सी फिकायी का वीडियो वायरल हो गया।