Home » देर रात कोरोना के 17 नए मामले आये, आगरा में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 496

देर रात कोरोना के 17 नए मामले आये, आगरा में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 496

by admin

आगरा। कोरोना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अब तक जो भी रणनीति बनाई है वो सब पूरी तरह फ़ेल होती नजर आ रही है। यही कारण है कि जहां 30 अप्रैल गुरुवार को कोरोना संक्रमित के रिकॉर्ड 46 मामले आए थे, वहीं देर रात कोरोना के 17 और नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 496 पहुंच गई है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 15 पहुंच गया है और 103 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

कोरोना संक्रमित के मामलों में थाना मलपुरा के ककुआ क्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं। ककुआ क्षेत्र में 40 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी को सर्दी और तेज बुखार होने पर जांच की गई थी। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बाद में स्वजनों के भी सैंपल लिए गए थे जिनमें माँ-पिता, पत्नी, भाई, बच्चे सहित 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। लगभग 10 सब्जी व फ़ल विक्रेता में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले 3 सब्जी विक्रेताओं में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

वहीं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लगभग एक दर्ज़न लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं। 108 एम्बुलेंस के काल सेंटर में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया था जिसके बाद आगरा में 108 एम्बुलेंस कॉल सेंटर को बंद कर दिया गया है। हरीपर्वत क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में कार्यरत अर्जुन नगर निवासी 50 वर्षीय चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि हुई है। हरीपर्वत क्षेत्र में ही संचालित डायलिसिस सेंटर के कर्मचारी और टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी सेंटर पर पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी थी, मृतक के भतीजे में कोरोना की पुष्टि हुई है।

दयालबाग निवासी 40 वर्षीय गैस एजेंसी हॉकर कोरोना संक्रमित आया है। वह दयालबाग क्षेत्र में गैस आपूर्ति करता है। संक्रमित में 35 वर्षीय एक बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बैंक मैनेजर ताजगंज क्षेत्र के निवासी हैं। सिकंदरा थाना में चीता पुलिस में तैनात एक पुलिसकर्मी के बाद एन्टी रोमियो स्क्वाड का चालक सिपाही कोरोना पॉजिटिव आया है। छाता थाने में डायल 112 में तैनात एक सिपाही में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

Related Articles