आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा काटा। भाकियू नेताओं से टोल प्लाजा पर वसूले जा रहे टोल को लेकर आक्रोशित किसान और भाकियू नेता भारी संख्या में टोल प्लाजा पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठ गए। आक्रोशित किसानों ने इस दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे टोल पर कब्जा कर लिया और 1 दर्जन से अधिक गाड़ियों को बिना टोल दिए ही निकाल दिया।
एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर किसानों के प्रदर्शन की सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ उप जिलाअधिकारी नलनीकांत भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान क्षेत्रीय पुलिस और अधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं से वार्ता की और धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। इस दौरान भाकियू नेताओं ने अधिकारियों के सामने अपनी कुछ मांगों को रखा जिन पर मौके पर सहमति बन गई लेकिन कुछ ऐसी मांगे थी जो सरकार और टोल प्लाजा के अधिकारियों की सहमति से ही पूरी हो सकती हैं। उसके लिए 16 और 17 को भाकियू नेताओं के साथ बैठक होने के आश्वासन पर ही नेताओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
भाकियू नेताओं का कहना था कि किसान नेताओं से इस टोल प्लाजा से टोल ना लिया जाए साथ ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे में जिन किसानों की जमीन गई है। उन किसानों के साथ-साथ ट्रैक्टर और दोपहिया वाहन चालकों से भी किसी तरह का टोल ना लिया जाए।