आगरा। बिछड़े बच्चों को पूरे देश में अपने परिवारीजनों से मिलाने का कार्य कर रही चाइल्ड लाइन संस्था के बच्चों ने आर.पी.एफ. कैंट के जवानों के साथ दीपावली पर्व मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाने के बाहर बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई और अपनी प्रतिभा को सभी के सामने रखा। चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह बच्चे अपनों से बिछड़े हुए और मलिन बस्तियों के हैं जिन्हें अपनापन देने और दीपावली की खुशियाँ देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है।
इस दौरान थाना आरपीएफ आगरा कैंट के इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बच्चों को दीपावली पर्व के बारे में बताया और बच्चों से ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील की। इस अवसर पर आरपीएफ ने बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा। चाइल्ड लाइन के नरेंद्र परिहार ने बताया कि आज बच्चों के साथ आरपीएफ ने दीपावली मनाई है। इस दौरान चाइल्ड लाइन सदस्य नीरज, ऋतू, आरती आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर नरेंद्र परिहार ने दी।