Home » प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों से मजदूरी करवाये जाने का वीडियो हुआ वायरल

प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों से मजदूरी करवाये जाने का वीडियो हुआ वायरल

by pawan sharma

आगरा। योगी सरकार में प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा प्रणाली को सुधार कर गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला कर बाल श्रम को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं लेकिन प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक हैं प्रदेश के मुखिया की इस मनसा को पलीता लगा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरी कराते हुए प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में बच्चों से मिट्टी उठाई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के तेजी से वायरल होने से शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

मामला जगनेर ब्लाक की बसई न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय का है। इस विद्यालय में कुछ निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस विद्यालय के केंद्र प्रभारी ललित कुमार और इंचार्ज मनोज कुमार अपने सामने खड़े होकर विद्यालय के छात्रों से बेलदारी करा रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय के केंद्र प्रभारी और इंचार्ज की इस कारगुजारी को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिन प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ा कर बाल श्रम को रोकने का प्रयास चल रहा है उसी विद्यालय से बाल श्रम करा कर इस प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधक क्या संदेश दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment