362
मथुरा। काफी दिनों से पुलिस से लुकाछुपी का खेल खेल रहा NBW वारंटी साकिर पुत्र हबीब उर्फ़ मोटा निवासी खारी कुआं मनोहरपुरा आख़िरकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुखबिर की सूचना पर भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज विपिन कुमार गौतम ने वारंटी साकिर को गिरफ्तार किया और न्यायालय के समक्ष पेश किया।
भरतपुर गेट चोकी इंचार्ज ने बताया कि शाकिर के ऊपर कई मुकद्दमे दर्ज है जिनमें वो जमानत पर बाहर था लेकिन इन मामलो में वो न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहा था इसलिये कोर्ट ने साकिर के लिये NBW जारी किये थे।
कोर्ट के आदेश के बाद इसकी तलाश कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। शातिर साकिर पूर्व में चोरी और एनडीपीसी जैसे मामलों में भी जेल जा चुका है।
रिपोर्ट – जीवनदीप कल्याण मथुरा