308
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावती’ अपने शूटिंग के दौरान से ही लगातार ख़बरों में बनी रही है। हाल ही में फ़िल्म से रानी पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण के लुक के साथ फ़िल्म का पोस्टर लॉन्च हुआ था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। अब इसी फ़िल्म से अभिनेता शाहिद कपूर के महारावल रतन सिंह के किरदार वाला पोस्टर भी आ गया है।
‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। पोस्टर पर फ़िल्म रिलीज़ की तारीख़ 1 दिसंबर दी गयी है। हालांकि, यह साफ़ नहीं है कि यह फ़िल्म इसी साल आ रही है या अगले साल। बहरहाल, शाहिद कपूर ने बैक टू बैक दो ट्वीट करके फ़िल्म के अपने लुक की दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है – महारावल रतन सिंह, साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक।