Home » पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद बबलू, जनप्रतिनिधि-प्रशासन के साथ सैकड़ों ने दी नम विदाई

पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद बबलू, जनप्रतिनिधि-प्रशासन के साथ सैकड़ों ने दी नम विदाई

by admin

आगरा। कानपुर के चौबेपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में फतेहाबाद का लाल बबलू शहीद हो गया था। बीती देर रात जैसे ही फतेहाबाद के इस लाल का शव पैतृक गांव पोखर पांडेय पहुँचा तो गांव में पसरा मातम चीत्कार में बदल गया। बबलू को देखकर सभी की आंखे नम हो गई और सभी ने नम आंखों से बबलू को अंतिम विदाई दी। शहीद की अंतिम यात्रा में आस पास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। अंतिम यात्रा के दौरान चारों ओर सिर्फ बबलू के शहादत के नारे लग रहे है, हर कोई कह रहा था कि देश का सैनिक कैसा हो बबलू जैसा हो। शहीद बबलू के शव के पैतृक गांव पहुँचने की सूचना पर राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, एडीजी अजय आंनद, आईजी, जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, एसएसपी बबलू कुमार समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुँच गए और शहीद बबलू को श्रद्धांजलि दी। शहीद के छोटे भाई ने बबलू के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने शहीद बबलू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया। शहीद के भाई दिनेश सिंह ने कहा कि भाई ने वीरगति पाई है, उस पर गर्व है। सबसे छोटे भाई उमेश ने चिता को मुखाग्नि दी। 

शहीद बबलू के भाई दिनेश ने बताया कि बबलू से शुक्रवार रात को फोन पर वार्ता हुई थी उसने कहा था कि अब सब ठीक चल रहा है। पहले कोरोना के कारण छुट्टियां बंद थीं। अब कोई परेशानी नहीं है। जल्द ही छुट्टी लेकर घर आएगा। इसके बाद परिवार के लोग सो गए। सुबह आंख खुली भी न थी कि कानपुर से पुलिस अफसर का फोन आ गया। उसने बताया कि वहां मुठभेड़ हो गई है, आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं, उनमें बबलू भी था। यह सुनते ही पूरे घर में मातम पसर गया। भाई दिनेश ने बताया कि पहले यकीन नहीं हुआ। उसने अधिकारी से कहा कि मुठभेड़ कब हो गई, रात ही तो उससे बात हुई थी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ रात में ही हुई है।

इस दौरान एडीजी ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। राज्यमंत्री ने भी शहीद के परिजनों से बात की और कहा कि बबलू की वीरता को हमेशा याद किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष राम गोपाल बघेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित, पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा ने भी श्रद्धांजलि दी।

सिपाही बबलू कुमार की शहादत पर गांव पोखर पांडेय में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। शुक्रवार देर रात पार्थिव शरीर घर आने पर चीत्कार मच गया। परिवार की महिलाओं का क्रंदन इनको देखकर सभी की आंखों में आंसू आ रहे हैं। 

Related Articles