Home » निरीक्षण में मिली खामियां, दो दर्जन अधिकारीयों का रोका गया वेतन, कई कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर

निरीक्षण में मिली खामियां, दो दर्जन अधिकारीयों का रोका गया वेतन, कई कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर

by admin

मथुरा। डीएम के निर्देश पर विभागीय-जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा तहसील स्तर तथा ब्लॉक स्तर के निरीक्षण में जिला विकास अधिकारी द्वारा 25 अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन रोका गया है। सीएमओ द्वारा 12, बीएसए द्वारा 14 का वेतन रोका गया है। उपकृषि निदेशक द्वारा 02 का स्पष्टीकरण तथा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 26 पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण की रिपोर्ट प्रत्येक माह की पहली तारीख तक अनिवार्य रूप से अर्थ एवं संख्याधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करें।

डीएम ने पात्र लाभार्थियों के पेंशन फार्म भरवाने की कार्यवाही अभी तक पूर्ण नहीं कराने पर समाज कल्याण अधिकारी से नाराजगी प्रकट करते हुए दो दिन में प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी एडीओ समाज कल्याण कार्य सही ढंग से नहीं कर रहे है उनकी रिपोर्ट दें ताकि अधिक उम्र वाले निष्क्रिय एडीओ को सेवानिवृत्त कराया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार गंगवार, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार, उप कृषि निदेशक धुरेन्द्र कुमार, सीएमओ, डीएसओ, बीएसए, डीआईओएस सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment