आगरा। नगर निकाय चुनावों में खपने आ रही अवैध शराब की खेप को आगरा पुलिस ने पकड़ लिया है। दरअसल आपको बताते चलें कि बीती रात थाना बरहन पुलिस को सूचना मिली कि खांडा गांव में हरियाणा की अवैध शराब की खेप उतर रही है। इस अवैध शराब की खेप की सूचना पर थाना बरहन पुलिस ने खांडा गांव में दबिश दी। दबिश के दौरान बरहन पुलिस को सफलता मिल गई है। इस गुडवर्क में पुलिस ने एक आरोपी सहित 110 पेटी देशी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब की खेप बरामद कर लिया है।
हालांकि पुलिस के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे है। 110 पेटी अवैध शराब हरियाणा ब्रांड की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्यवाही शुरु कर दी है।
वही निकाय चुनाव से पहले अवैध शराब की खेप पर आगरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। इससे 2 दिन पहले ही थाना सैया पुलिस ने लाखों रुपए की गांजा की खेप पकड़ी थी