Home » नाबालिग के साथ कई दिनों से गलत हरकत कर रहा था अधेड़, पब्लिक ने सिखाया सबक

नाबालिग के साथ कई दिनों से गलत हरकत कर रहा था अधेड़, पब्लिक ने सिखाया सबक

by pawan sharma

आगरा। आधी आबादी के प्रति समाज के नजरिये को बदलने के लिए तमाम प्रयास किये जा यह हैं। छेड़छाड़ और बलात्कार जैसे मामलों में सरकार कठोर कार्यवाही कर रही है लेकिन फिर भी समाज में रहने वाले कुछ लोगों की दूषित मानसिकता बदल नही रही है। बीती रात एक 12 साल की बालिका इस दूषित मानसिकता का शिकार होने से बच गयी।

गणेश पंडाल में भगवान गणेश के उत्सव में शामिल हुई एक 12 साल की बालिका को जान पहचान वाला व्यक्ति बहला फुसलाकर रेलवे लाइन के पास की झाड़ियों में ले गया और गलत हरकतें करने लगा। बालिका ने हाथ छुड़ाकर बाहर भागकर अपनी जान बचाई। यह जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने उसकी धुनाई कर दी और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के मोती महल का है। क्षेत्रीय निवासी प्रेमपाल 12 वर्षीय पुत्री घर के पास ही सजाए गए गणेश पंडाल में गई हुई थी तभी वहां पर आरोपी संतोष पुत्र गोविंदा जिसकी उम्र 55 साल, आया और बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ रेलवे पुलिया के पास मौजूद झाड़ियों में गलत इरादे से ले गया। जब उसने बच्ची के साथ कुछ गलत करना चाहा तो बच्ची ने किसी तरह आरोपी के हाथ पर कार्ड खाया और उसका हाथ छूटते ही वह झाड़ियों से बाहर की तरफ भागी। वहीं पास से गुजर रहे बच्ची के चाचा प्रहलाद को देख कर बच्ची ने बचाने के लिए आवाज लगा दी जिसे सुनकर उसका चाचा भागकर बच्ची के पास आया और बच्ची से पूछने पर उसे पता चला उक्त आरोपी उसे यहां झाड़ियों में गलत इरादे से पकड़ कर ले आया था। जब बच्ची के चाचा ने शोर मचाया तो पास रह रहे तमाम लोग वहां पर एकत्रित हो गए और उस आरोपी की जमकर धुनाई की एवं आरोपी को थाने ले आए।

बच्ची से पूछने पर उसने बताया कि आरोपी कई दिनों से उसके घर के पास स्थित एक खोखे पर आता था और उसे टॉफी खिलाने का लालच देता था।

इस मामले में थाना एत्माद्दौला पुलिस ने पीड़ित की मां से तहरीर ले ली है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही में जुट गई है।और उसका हाथ छूटते ही वह झाड़ियों से बाहर की तरफ भागी। वहीं पास से गुजर रहे बच्ची के चाचा प्रहलाद को देख कर बच्ची ने बचाने के लिए आवाज लगा दी जिसे सुनकर उसका चाचा भागकर बच्ची के पास आया और बच्ची से पूछने पर उसे पता चला उक्त आरोपी उसे यहां झाड़ियों में गलत इरादे से पकड़ कर ले आया था। जब बच्ची के चाचा ने शोर मचाया तो पास रह रहे तमाम लोग वहां पर एकत्रित हो गए और उस आरोपी की जमकर धुनाई की एवं आरोपी को थाने ले आए।

बच्ची से पूछने पर उसने बताया कि आरोपी कई दिनों से उसके घर के पास स्थित एक खोखे पर आता था और उसे टॉफी खिलाने का लालच देता था।

इस मामले में थाना एत्माद्दौला पुलिस ने पीड़ित की मां से तहरीर ले ली है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Comment