Home » नशा करने के बाद इस वारदात को देता था अंजाम, पकड़ा गया

नशा करने के बाद इस वारदात को देता था अंजाम, पकड़ा गया

by pawan sharma

आगरा। ट्रेनों में अपराधिक वारदातो को अंजाम देने शातिर चोर जीआरपी आगरा कैंट के हत्थे चढ़ गया। जीआरपी आगरा कैंट ने शातिर चोर को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4/5 पर झांसी की ओर जाने ट्रैक के पास बनी कोठरी के पास से गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने शातिर चोर के पास से चोरी का माल बरामद किया है। जीआरपी ने शातिर चोर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। उनके पास से चार स्मार्ट मोबाइल फोन, एक चाकू और नशीला पाउडर बरामद किया गया है।

पकड़ा गया शातिर चोर मोहम्मद यूनुस पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ लाला थाना ताजगंज के कोलयाई निवासी है। जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर इस शातिर चोर को पकड़ा है। जीआरपी ने बताया कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो कि नशे की हालत में ट्रेनों में चोरी की वारदातो को अंजाम देता है। अगर चोरी करते समय यह पकड़ा जाता है तो लोग नशे का आदी समझ कर अपना सामान वापस ले कर इसे छोड़ देते हैं जिसका यह बखूबी फायदा उठाता है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर चोरी का सामान बरामद हुआ है और इसके पकड़े जाने से ट्रेनों में हो रही चोरी लूट डकैती छिनैती जहरखुरानी की घटनाओं पर अभी अंकुश लगेगा।

Related Articles

Leave a Comment