Home » धर्मशाला के नीचे बिजली मीटर में भीषण आग, लोगो मे अफरातफरी,चीखपुकार

धर्मशाला के नीचे बिजली मीटर में भीषण आग, लोगो मे अफरातफरी,चीखपुकार

by pawan sharma

आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के दिल्ली गेट पर स्थित श्री सुंदरलाल जैन धर्मशाला और आस-पास के रेस्टोरेंट और ढाबों पर काम करने वाले लोगों के साथ राहगीरों में उस समय अफरा तफरी और भगदड़ मच गई।

जब सुंदरलाल जैन धर्मशाला के नीचे लगे बिजली मीटर में भीषण आग लग गई।

दरअसल घटनाक्रम सोमवार शाम का है। जब हरीपर्वत थाना क्षेत्र के दिल्ली गेट पर स्थित श्री सुंदरलाल जैन धर्मशाला के नीचे बिजली का मीटर लगा हुआ था।

बताया जाता है कि यह बिजली का मीटर चोखो जीमण रेस्टोरेंट का था। अचानक शॉर्ट सर्किट से बिजली मीटर में उठी चिंगारी ने देखते ही देखते आग का भीषण रूप ले लिया।

सुंदरलाल जैन धर्मशाला में रुके लोगों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।। आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

मगर आग इतनी भीषण थी कि काबू पाना इतना जल्दी नहीं था। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

आनन-फानन में दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। मगर उससे पहले ही क्षेत्रीय लोगों की मदद से इस भीषण आग पर काबू पा लिया गया था।

जिस वक्त बिजली मीटर में भीषण आग लगी। ठीक मीटर के पास में पेट्रोल की दो-तीन कार भी मौजूद थी।

गनीमत रही कि यह आग केवल बिजली मीटर तक ही सिमट कर रह गई।
अगर यह भीषण आग कार को अपनी चपेट में ले लेती तो हादसा और ज्यादा गंभीर हो सकता था।

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं और दमकल विभाग मौके पर जांच में जुटा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment