Home » 30 किलो गांजा के साथ 3 महिला सहित 4 गिरफ़्तार, हैदराबाद से दिल्ली सप्लाई होनी थी

30 किलो गांजा के साथ 3 महिला सहित 4 गिरफ़्तार, हैदराबाद से दिल्ली सप्लाई होनी थी

by admin
4 arrests including 3 women with 30 kg of ganja, Delhi to be supplied from Hyderabad

Agra. ट्रेन के माध्यम से अवैध रूप से गांजे की तस्करी में अब आधी आबादी भी पीछे नहीं है। आधी आबादी भी बेख़ौफ़ होकर गांजे की तस्करी में जुटी हुई है। जीआरपी आगरा कैंट ने आरपीएफ और सर्विलांस टीम की मदद से तीन महिलाओं और एक पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग 30 किलो गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार हुई 3 महिलाओं में से 2 महिलाएं आगरा की है।

बताया जाता है कि जीआरपी आगरा कैंट आरपीएफ और सर्विलांस टीम संयुक्त रुप से आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच तेलंगना एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची। चेकिंग टीम ने चेकिंग करने के लिए कोच नंबर A 2 में प्रवेश किया तो 4 लोग देख कर उठ खड़े हुए और 3 से नीचे उतर कर बाहर की ओर जाने लगे। शक होने पर उन्हें रोका गया तो सभी भागने लगे। घेराबंदी कर चारों लोगों को गिरफ्तार किया और उनके बैग चेक की गई तो चारों के पास से गांजा बरामद हुआ। चारों आरोपियों का गांजा एकत्रित किया गया तो उसका वजन तकरीबन 30 किलो निकली जिसकी कीमत लगभग 270000 रुपये है।

जीआरपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह यह गांजा हैदराबाद से लेकर आए हैं। एक व्यक्ति ने उन्हें गांजे के बैग दिए और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को देने की बात कही जिसके बदले में उन्हें लगभग ₹20 हज़ार मिलने थे। आगरा कैंट स्टेशन पर अक्सर चेकिंग होती है और पकड़े जाने के डर से वह स्टेशन से बाहर निकल कर भागना चाहते थे।

पकड़े गए अभियुक्त-

1:- मोहम्मद आलम पुत्र शमशाद अहमद निवासी मचलाई जनपद बदायूं
2:- चिकम रामा विजिया उर्फ शहाना निवासी मचलाई जनपद बदायूं
3:- रुखसार पठान निवासी शास्त्रीपुरम दहतौरा थाना सिकंदरा सोनम पठान ग्राम मंगतई बिचपुरी थाना जगदीशपुरा

फिलहाल जीआरपी ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है, साथ ही इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की धरपकड़ में भी जुट गई है।

Related Articles