Home » दरोगा की स्टाइल देखकर चौक जाएंगे आप, देखें ये खबर।

दरोगा की स्टाइल देखकर चौक जाएंगे आप, देखें ये खबर।

by pawan sharma

आगरा। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार पुलिस मित्र बनाने के साथ-साथ अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य बिठाने की बात करती है तो समय-समय पर अधिकारी भी अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी करते है। मगर कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

ऐसा ही एक वीडियो पूरे शहर की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2 मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो में दरोगा जी टेबल पर दोनों पैर रखकर आपस फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं ।

वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि दरोगा जी के सामने फरियादी अपनी फरियाद सुनाने के लिए दरोगा जी के फोन कटने का इंतजार कर रहा है मगर दरोगा जी टेबल पर फरियादी के मुंह के सामने पैर रखकर आराम से फोन पर बात करने में मस्त हैं।

दरअसल आपको बता दें कि यह वीडियो एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नुनहाई चौकी का का है और जिस वीडियो में दरोगा जी टेबल पर पैर रखकर फोन पर बात कर रहे हैं ।

इन दरोगा जी का नाम नित्यानंद पांडे है। दरोगा जी की यह स्टाइल भले ही दरोगा जी को अच्छी लगती हो। फरियादी के सामने टेबल पर पैर रखकर फोन पर बात करने का यह तरीका दरोगा जी सही नही है।

दरोगा जी का यह तरीका पुलिस अधिकारियों के लिए चेतावनी है। इस फोटो से समझ लेना चाहिए कि चौकी इंचार्ज नित्यानंद पांडे किस स्टाइल में काम और बात करते हैं।फिलहाल यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment