आगरा। बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव के खिलाफ आगरा शहर के कोतवाली थाने में भाजपा कार्यकर्ता की ओर से तहरीर दी गई है और तेजबहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। तेजबहादुर के खिलाफ तहरीर दिए जाने से राजनीति गर्माने लगी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि अगर क्षेत्रीय पुलिस ने कार्यवाही नही की तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
बुधवार को भाजपा के सेक्टर संयोजक सुभाष ढल अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुँचे जहाँ भाजपा नेता सुभाष ढल ने सीओ कोतवाली को बर्खास्त जवान के खिलाफ तहरीर दी और प्रधानमंत्री को जान से मारने की बात कहने वाले बर्खास्त जवान तेजबहादुर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की।
भाजपा नेता सुभाष ढल ने बताया कि सोशल मीडिया पर तेजबहादुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बर्खास्त जवान तेजबहादुर 50 करोड़ मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की बात कह रहा है। भाजपा नेता सुभाष ढल ने साफ कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नही करता तो वो कोर्ट जाएंगे।