आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र के माकरोल गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के तालाब में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। शव के तलाब में तैरता हुआ देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और यह चर्चा जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। तलाब में शव के तैरते हुए की सूचना तुरंत ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पुलिस को दी तो क्षेत्रीय पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई।
क्षेत्रीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से इस शव को बाहर निकाला तो पता चला कि शव एक युवक का है। शव की दुर्गति हो जाने पर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी और क्षेत्रीय पुलिस ने शव को तुरंत पोस्टमार्टम ग्रह के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि तालाब के पास से काफी समय से तेज दुर्गंध आ रही थी लेकिन आज जैसे ही शव को तालाब में तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव किसका है और यहां कैसे आया यह किसी को भी नहीं मालूम और यह पुलिस के लिए भी एक पहेली बन गया है। फिलहाल क्षेत्रीय पुलिस अपनी कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर शव की शिनाख्त में जुट गई है जिससे पता चले कि आखिरकार यह शव किसका है और इसके साथ क्या हुआ है।