आगरा। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व विश्वदाय स्मारक ताजमहल पर बम की सूचना ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ा दिए। आनन फानन में कई थानों का फोर्स बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई जिन्होंने ताजमहल के चारों गेटो पर चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी की लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं मिला।
पुलिस कंट्रोल रूम को एक अनजान नंबर से ताजमहल पर बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह नंबर लगातार स्विच ऑफ जा रहा था। पुलिस की पड़ताल के बाद फोन करने वाले का पता लगा लिया गया। पुलिस की माने तो पुलिस को फर्जी सूचना देने वाला टीटू नाम का व्यक्ति ताजगंज क्षेत्र की कोटली बगीची का रहने वाला है। पुलिस फर्जी सूचना देने वाले टीटू की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। फोन पर फर्जी बम की सूचना का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी शरारती तत्व फोन पर इस तरह की सूचना देकर कई बार पुलिस को छका चुके हैं वहींपुलिस CISF की कड़ी निगरानी के बाद भी ताजमहल की सुरक्षा में चूक की घटनाएं सामने आ चुकी है।