252
आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के नगला मेहराब खा में उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई।
जब मामूली बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
मारपीट के दौरान एक पक्ष ने मोटरसाइकिल में आग लगा दी। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटनाक्रम सोमवार दोपहर का है। बताया जाता है कि नगला मेहराब खा इलाके में मामूली बात को लेकर पहले दो पक्षों में कहासुनी हुई।
और उसके बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद एक पक्ष ने मोटरसाइकिल में आग लगा दी।
झगड़े के दौरान मोटरसाइकिल में आगजनी का वीडियो सामने आया है। घटनास्थल पहुची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।