Home » जेल से रिहा हुए पूर्व चेयरमैन, सत्ताधारियों पर लगाए आरोप

जेल से रिहा हुए पूर्व चेयरमैन, सत्ताधारियों पर लगाए आरोप

by pawan sharma

आगरा । जिला जेल में कई दिनों से निरुद्ध खेरागढ़ के पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग उर्फ़ अन्नी डीलर शनिवार की शाम को रिहा हो गये। जिला जेल से रिहा होते अनिल गर्ग उर्फ़ अन्नी डीलर का स्वागत किया गया । जेल के बाहर आते ही अन्नी का जोरदार स्वागत किया गया ।

आपको बताते चलें की नगर पंचायत चुनाव के दौरान अनिल गर्ग उर्फ़ अन्नी को खेरागढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा था । धोखाधड़ी के मामले में जेल गए अन्नी डीलर की जमानत शनिवार शाम को हो गयी।

जेल से बाहर आते ही अन्नी डीलर ने सत्ताधारी लोगों पर जमकर आरोप लगाए। अन्नी का कहना है कि चुनाव हारने की नियत से सत्ताधारी लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया और उन्हें जबरन जेल भिजवा दिया।

जबकि जेल जाने के बाद उनकी दादी और खेरागढ़ के चेयरमैन शांति देवी को जनता का समर्थन और जनता की हमदर्दी मिली।

यही वजह है कि पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग की दादी शांति देवी भारी बहुमत से जीती। जेल से बाहर आने के बाद अनिल गर्ग इस लड़ाई को कानूनन लड़ते हुए सत्ताधारी विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कह रहे हैं।

जेल से बाहर आने के बाद अनिल गर्ग का स्वागत करने वालों में गोपाल मंसू वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment