Home » जीआरपी ने पकड़ा जहरखुरान गैंग

जीआरपी ने पकड़ा जहरखुरान गैंग

by admin

आगरा। रेलयात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर उनके साथ लूटपाट करने वाला जहरखुरानों का गैंग जीआरपी के हट्टे चढ़ गया है। इस गैंग ने ताबड़तोड़ वारदातो को अंजाम देकर जीआरपी की मुश्किलें बड़ा रखी थी। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की एसओजी टीम ने आगरा कैंट स्टेशन पर जाल बिछाया और स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से 4 जहरखुरानों को दबोच लिया। जीआरपी कैंट ने इन चारों जहरखुरानो से 580 ग्राम नशीला पाउडर, दो सिरिंज, 3 चोरी के मोबाइल, एक कपडों से भरा हुआ बैग और 23,500 की नगदी बरामद की है।

पकड़े गए चारों जहर खुरानो में अफजल सद्दाम और तय्यूम सहाबुद्दीन शातिर है जो इस गैंग को लीड करते हैं। ये दोनों राजामंडी जीआरपी के अलावा कई जगह से जेल भी जा चुके हैं। जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर मणिकान्त ने बताया कि यह रेलयात्री से सफ़र के दौरान दोस्ती करते थे और चुपके से नशीला पेय पदार्थ सिरिंज में भरकर उसकी पानी व अन्य वस्तुओ में मिला देते थे जिनके सेवन करने से रेलयात्री बेहोश जो जाता और यह लूटपाट करके भाग जाते थे।

बाइट मणिकान्त

इस गैंग को पकड़ कर जीआरपी ने राहत की साँस ली है और दीपावली पर्व को लेकर ट्रेनों और स्टेशनों पर चेकिंग बढ़ा दी है।

Related Articles

Leave a Comment