आगरा। थाना शमशाबाद क्षेत्र के लखुरानी गांव में घर की छत के पास विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक थाना ताजगंज क्षेत्र का रहने वाला 33 वर्षीय रिंकू पुत्र बनवारी शमशाबाद के लखुरानी गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में आया था। रविवार करीब दोपहर 1 बजे वह छत पर पहुंचा और पानी पीने लगा कि तभी पास से ही गुजर रही विद्युत हाईटेंशन लाइन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हाईटेंशन लाइन के झटके से युवक छत से नीचे गिर गया। आनन फानन में परिजन उसे शमशाबाद स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हादसे में अपनी जान गवा चुके रिंकू को बचाने को लेकर दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर थाना शमशाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने हादसे में जान गवा चुके मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।