Home » चोरी का सामान बंटवारा करते पुलिस ने धर दबोचा अपराधियों को

चोरी का सामान बंटवारा करते पुलिस ने धर दबोचा अपराधियों को

by pawan sharma

आगरा। शमशाबाद थाना क्षेत्र में चोरियों की वारदातो को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने चोरों की टोली आख़िरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गयी। चोरों की इस टोली को शमशाबाद पुलिस ने जरौली टीले से धार दबोचा है। पुलिस ने इस इस टोली के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम दे दिया है। पुलिस ने इन पांच चोरों से 12 बोर का एक तमंचा, एक LED, एक मंगल सूत्र और 9500 रूपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि इन अज्ञात चोरों ने हाल ही में गांव गढ़ी बलदेव में सुरेश चंद्र और गांव पूरा रायसिंह में दिनेश के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इससे पहले भी इस टोली ने कई वारदातो को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैला दी थी।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था। यह टोली चोरी के सामान का बंटवारा कर रही थी और दूसरी वारदात की योजना बना रहे थे। पुलिस ने शातिर अपराधी लोहरे, पप्पू, बिजेंद्र,बबलू, मानिक को गिरफ्तार किया है। इसमें से पप्पू और देवेन्द्र पहले भी नकली शराब मामले में जेल जा चुके है।

Related Articles

Leave a Comment