आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के चर्च रोड पर दो गुटों में मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दो गुट सड़क पर एक दूसरे को बेल्ट से पीट रहे हैं तो कुछ देर बाद दोनों गुटों में आपसी में लात-घूसे चलते हुए भी इस वीडियो में साफ दिखाई दिए। यह युवक कौन थे यह तो पता नहीं चल पाया लेकिन इन दो गुटों की लड़ाई से सड़क पर अफरा तफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
वीडियो में लड़ते हुए दिखाई दे रहे यह युवक 20 से 25 साल उम्र के नजर आ रहे हैं जो एक दूसरे को बेल्ट से पीट रहे हैं। कुछ लोगों ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो वह लोग भी मारपीट का शिकार हो गए। काफी समय तक सड़क पर यह संग्राम चलता रहा लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी। एक दूसरे के साथ मारपीट करने के बाद यह युवक अपनी अपनी गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए। मौके पर मौजूद किसी ने सड़क पर हुए संग्राम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।