आगरा। कस्बा शमसाबाद में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को पारंपरिक ढंग से उत्साह के साथ मनाया गया। यहां पर जगह जगह झांकियां सजाई गई। लोगों ने घरों व दाऊजी मंदिर, पथवारी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, थानेस्वर और अन्य मंदिरों में जन्म से लेकर महाभारत के युद्ध तक हर झांकी को बखूबी सजाया गया। कहीं भगवान के बाल स्वरूप को माखन खाते हुए दर्शाया गया है तो कहीं उनको गोपियों के साथ रासलीला करते हुए दिखाया गया। साथ ही भगवान कृष्ण के रूप में महाभारत के समय अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए भी दिखें तो वहीं अपने बचपन के दोस्त सुदामा के साथ अठखेलियां करते।
भक्तों ने सिर्फ कृष्ण और राधा का प्रेम ही नहीं बल्कि प्रभु के प्रेम में डूबी गोपियां भी दिखीं और साथ ही अपने गोपाल के लिए विष का प्याला पी लेने वाली मीरा चेहरे पर प्रेम को भी बखुबी से दर्शाया गया। जिन्हे देखने के लिए भक्तों की भीड़ काफी संख्या में रही। साथ ही कस्बा के लाल चौक पर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए भक्तो ने भाग लिया। इंस्पेक्टर शमसाबाद अजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम तैनात रही।