आगरा। जनपद आगरा को दो जिले में बांटे जाने की खबर चलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल जिला प्रशासन आगरा का कहना है कि आगरा जनपद को 2 जिलों में बांटे जाने की खबर नितांत झूठी है। इस मामले में ना ही कोई जिला प्रशासन और राजस्व परिषद से रिपोर्ट मांगी गई है। और ना ही इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान दिया गया है।
एडीएम सिटी आगरा के पी सिंह का कहना था कि दो जिलों में बांटने के लिए कोई संस्तुति नहीं की गई है, साथ ही उन्होंने दावा किया है कि आगरा को फिलहाल दो जिलो में बांटे जाने की कोई सूचना नही है।