आगरा। फतेहाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक कुंए में सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। कुए में बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही भरी संख्या में लोग घटनास्थल पहुँच गए। पहले तो पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं हुई लेकिन शाम को जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुँच गयी।
क्षेत्रीय पुलिस ने कुए से नवजात के शव को बाहर निकाला और क़ानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा और यह घटना चर्चा का विषय बन गया।
लोगों ने बताया कि जिस कुंए में नवजात का शव मिला है वो कुआं पहले सूखा हुआ करता था लेकिन अब इसमें बारिश का पानी भर गया है। लोगों का कहना था कि कुए से नवजात का शव मिलने की घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है। शव काफी पुराना है। ऐसा लगता है कि किसी ने हत्या कर नवजात को फेंका है। फ़िलहाल नवजात के शव मिलने से क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं चल रही है।