Home » एटीएम से कैश निकालते वक्त हो जाये सावधान, निकल रहे हैं नकली नोट

एटीएम से कैश निकालते वक्त हो जाये सावधान, निकल रहे हैं नकली नोट

by pawan sharma

आगरा। अगर आप ATM से पैसे निकालने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। आंध्रा बैंक के एटीएम में नकली नोटों का जखीरा है। आपके द्वारा निकाला गया कैश महज एक कागज साबित हो सकता है। बैंक प्रशासन की लापरवाही और एटीएम से निकले नकली नोट पर बैंक प्रशासन गलती मानने को स्वीकार नहीं है। ऐसा ही एक मामला ताजनगरी आगरा में आया है।

स्नेहा वर्मा नाम की एक युवती मंगलवार को आंध्रा बैंक ताजनगरी शाखा के एटीएम से 4000 का कैश निकालने गई। ATM से 2000 के दो नोट निकले। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने नोट को हाथ में लेते ही कह दिया कि यह नोट नकली है। युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई ।

वापस लौटी युवती ने बैंक प्रशासन को शिकायत की तो बैंक मैनेजर अपनी जान बचाने को तरह-तरह की दलील देने लगे। पहले कहा गया कि उसने जानकारी करके असली नोट रखे हैं। बाद में युवती से कहा गया क्या आप यह साबित करो कि यह नोट इसी ATM से निकले हैं।

सोशल मीडिया के इस दौर में सीसीटीवी अपने आप में एक प्रमाणित है। तो फिर आंध्रा Bank प्रशासन को बेवकूफ बना रहा है। ऐसे में कार्यवाही बैंक प्रशासन पर होनी चाहिए या फिर उस कंपनी पर जिसने atm में कैश रखा हो।

अब देखना होगा युवती की लिखित शिकायत पर बैंक प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

Related Articles

Leave a Comment