आगरा। मेयर का चुनावी दंगल जीतने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल ने दमखम लगाना शुरु कर दिया है। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी भाजपा के लिए प्रमुख वोट बैंक बना व्यापारी और समाज के वोट काटने की बन गई है। इसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने समाज के लोगों के साथ साथ कांग्रेसियों से भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी कांग्रेस की जनहित नीतियों के साथ-साथ भाजपा की जनविरोधी नीतियों, नोटबंदी और जीएसटी में व्याप्त खामियों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं।
रविवार को कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विनोद बंसल ने मूल ब्रेकिंग से खास बातचीत की बातचीत के दौरान जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा साथ ही 25 साल में शहर की सूरत बद से बदतर होने की बात कही। उनका कहना था कि इन सभी के लिए सिर्फ भाजपा जिम्मेदार है क्योंकि नगर निगम पर कई दशकों से उन्हीं का कब्जा है।